*जमाना खराब है *

 "होश की बातें करते हैं वो 

जो नशे में सदा रहते हैं 

स्वयं आदतों के गुलाम है 

और दुनियां की आजादी 

की बातें करते हैं "

"देकर उदहारण ,

जमाना खराब का

कैद में रखकर आजादी को

स्वतंत्रता , स्वालभिलंब,एवम् 

शसक्तीकरण का ऐलान करते हैं

नियत खराब है ,कहने वालों 

नियत जिसकी खराब है ,

दोषी वह है ,जिसकी सोच बुरी है  

फिर सच्चाई के पैरों में जंजीरे क्यों"

"कैद करना है सजा देनी है तो 

उस गलत सोच को दो 

जो अच्छाई को भी अपनी बुरी 

और गलत  सोच और दृष्टि से 

दूषित करने की सोचती है "

"बेडीयां डालनी है जो  जमाना खराब है 

उस खराब जमाने पर डालो अच्छाई की सांसों

को खुली हवा में सांस लेने दो "





1 टिप्पणी:

आओ अच्छा बस अच्छा सोचें

 आओ कुछ अच्छा सोचें अच्छा करें , अच्छा देखें अच्छा करने की चाह में इतने अच्छे हो जायें की की साकारात्मक सोच से नाकारात्मकता की सारी व्याधिया...