हमारे देश के माननीय, प्रधानमंत्री में कुछ तो विशेषता अवश्य है।
माननीय प्रधानमंत्री ,मोदी जी जब भाषण देते है , तो ऐसा लगता है की वो जो भी बोल रहे हैं, दिल की गहराइयों से बोल रहे हैं। और उनके द्वारा कही गयी बात सीधा मन मस्तिक्ष पर असर करती है ,ऐसा लगता है जैसे वो हमारे ही दिल की बात कह रहे हों ।
कभी -कभी तो मुझे लगता है ,कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के पास कोई.......
1. जादुई शक्ति है,
2.वह शक्ति ,क्या वाकई ,सच्चाई की है,
3. ईमानदार देशभक्त की है।
4. कहीं वो कोई जादूगर तो नहीं या 5. उन्हें कोई सम्मोहन विद्या तो नहीं आती।
या फिर वो वास्तव में एक 6.निस्वार्थी, कर्मठ, नेता हैं