*काफिला*

 परिचय,

पिताजी:- नाम चमनलाल उम्र ६५ वर्ष

बेटा:- अमन उम्र २५ वर्ष

टेलीविजन,समाचार वाचिका

शर्मा जी- पड़ोसी

पवन:- अमन का मित्र

भीड़,में शोर मचाते,नारे लगाते लोग

भीड़ में एक व्यक्ति

पुलिस की गाड़ी :- सायरन की आवाज


(पहला दृश्य)  भीड़ का दृश्य


कुछ लोग भीड़ के पीछे आंखे बंद करके चल देते हैं उनसे पूछा जाए की तुम कहां और क्यों जा रहे हो तो जवाब मिलता है,जिस और सब जाएंगे वहीं तो जाएंगे, हम कोई अपनी डफ़ली अपना राग थोड़े अलापेंगे ।
  लोग कहते हैं कि देश देश बदल रहा है ,कुछ लोगों का कहना है की बड़े -बड़े बदलावों के होने से थोड़ी परेशानी तो होगी ही ।

        दूसरा दृश्य


पिताजी :-  खादी के कपड़े और चमड़े के सस्ते से जूते पहनने वाले पिताजी को उनके बेटे अमन ने ब्रैंडेड कपड़े और महंगे जूते लाकर दिए फिर क्या हुआ देखिए ।

पिताजी:-    आजकल देखो कुछ भी बदल जाता है कल तक मैं खादी का कुर्ता पाजामा और

सस्ते से कपड़े के जूते पहनता था । और अब...
हे भगवान कैसा जमाना आ गया है ....बदल रहा है मेरा देश बदल रहा है।
पिताजी जूतों को अपने सीने से लगाए हुए
पिताजी नाम चमनलाल  - :   मेरे तो अच्छे दिन आ गए पूछो वो कैसे देखो सब लोग ये मेरे जूते पूरे हजार के हैं। मे
बेटे ने मंगवाकर दिए हैं कहता है अब मैं कमाता हूं पिताजी आप चिंता ना करो मेरा स्टैंडर्ड बड़ गया है ।
पिताजी चमनलाल अपने आप से बतियाते हुए अब आप लोग ही बताइए मैं क्या करूं इतने मंहगे जूते पहनने में मानों डर लगता है अगर गंदे हो गए तो,
ऐसा करता हूं इन जूतों को संभाल कर अलमारी में रख देता हूं ,बेटे की शादी में पहनूंगा
 पिताजी अपना जूते सम्भाल कर रख देते हैं ।

    पिताजी बैठक में प्रवेश करते हुए ...


 चमनलाल का बेटा नाम अमन टेलीविजन पर समाचार सुनने में इतना खोया हुआ था की उसको पता भी नहीं चला की उसके पिताजी ने उससे कुछ कहा है ।

पिताजी -: अपने बेटे अमन को हिलाते हुए

अमन:- अरे पिताजी इतनी जोर से क्यों हिलाया आवाज लगा देते मैं सुन लेता क्या पिताजी आपने तो मेरा सारा मूड खराब कर दिया ।

पिताजी:- मैं बोला था सबसे पहले मैंने तुम्हें आवाज ही लगाई थी पर तुम्हारे कान और आंखे तो टेलीविजन देखने और सुनने में खोए हुए थे ।
 पिताजी:- अच्छा ये बताओ क्या चल रहा है अब हमारे देश में कौन सा नया कानून आ रहा है कहीं अब तो कोई नोट बन्द नहीं हो रहे.....
 अमन:- टेलीविजन की तरफ देखते हुए ,पिताजी अब लगता है कुछ बड़ा होने वाला है इस देश में जब देखो तब नारेबाजी हड़ताल ।
  पिताजी :- बेटा तुझे क्या करना है ,तू क्यों इन चक्करों में पड़ता है तेरी अच्छी सी नौकरी उस पर ध्यान दे ...
तभी टेलीविजन :- से न्यूज रिपोर्टर और:-आज की सबसे बड़ी खबर ,बस वही तोड़-फोड़ पथराव आदि
पिताजी चमनलाल:- ये समाचार वाले कभी कोई अच्छी खबर नहीं देते

अमन:- नहीं पिताजी जरूर कुछ बड़ा होने वाला है  तभी इतना विरोध हो रहा है ।


 तभी किसी ने दरवाजे पर दस्तक दी ,अमन दरवाजा खोलते हुए पड़ोस के शर्मा जी को नमस्कार करते हुए  जाते शर्मा जी आ जाते थे घर पर कभी-कभी कोई नयी- ताजी सुनने -सुनाने  ।

चमनलाल :- और शर्मा जी कैसे हो आज बहुत दिनों में आए ।

शर्मा जी :- हां आजकल बस स्वास्थ्य भी ऐसा ही रहता है ।

चमनलाल :- जा अमन मां को बोल दो कप चाय बना दे

शर्मा जी और चमनलाल चाय की चुस्कियां लेते हुए ।
शर्मा जी अपनी बात कहते हुए घर से बाहर निकल कर देखो जगह-जगह दंगे फसाद हो रहे हैं ,तुम्हे पता भी है तुम्हारे देश में क्या चल रहा है ।
पिताजी क्या चल रहा है, मजाक करते हुए फाग चल रहा है ....और क्या दोनों ठहाका लगाकर हंसने लगे

शर्मा जी:- आज हमारे घर के आगे चौराहे पर कुछ लोग प्रदर्शन करेंगे , नगर पालिका के बाहर भी धरना होगा, चमनलाल मेरे साथ चलना ।

चमनलाल  :- देख शर्मा कहीं घूमने जाना हो तो मैं चलता तेरा कोई जरूरी काम होता तो भी मैं चलता पर इन फालतू के चक्करों में मैं नहीं पड़ता ।

मुझे तमाशा देखने का कोई शौंक नहीं

अगर मैं अपने देश के लिए कुछ कर नहीं सकता तो कोई दुःख नहीं परंतु इस तरह बिना सोचे-समझे नहीं
शर्मा मेरी आत्मा गवाही नहीं देती
शर्मा जी टेड़ा सा मुंह करके लौट गए

अमन:- थोड़ी देर बैठने के बाद कुछ सामान लेने के बहाने पिताजी मैं बाजार से सामान लेकर आता हू ...


(दूसरा दृश्य)


 अमन घर से सामान लेने के बहाने निकल गया था ।
थोड़े आगे ही चला था की अमन को उसका मित्र जिसका नाम मदन मिल गया ।

 अमन और अमन का मित्र मदन दोनो में हाय ,हेलो हुई ।

अमन :- यार मदन आजकल तुम कहां रहते हो


मदन :- यार अमन मुझे गुड़गांव में अच्छी नौकरी मिल गई है ,अब मां ,पिताजी मेरी शादी की तैयारियां कर रहे हैं थोड़ा शर्माते और सिर खुजलाते हुए ...

अमन:- यार मेरी होने वाली भाभी कैसी है,कब मिलवा रहा है भाभी से ..

मदन :- जल्द ही अगले महीने की पांच तारीख को शादी है मेरी , मां ,पिताजी कार्ड देने आएंगे तुम जरूर आना
अमन :- हां यार तेरी शादी में तो जरूर आऊंगा क्या पता मुझे भी कोई अपने लायक लड़की मिल जाए
 हंसते हुए ...
अमन:- मदन चल थोड़ा आगे तक चलते हैं देखते हैं वहां क्या हो रहा है।
पवन:- नहीं यार मुझे कुछ सामान लेना है जल्दी है घर जाकर और भी काम हैं तू जा मैं सामान लेता हूं।

(तीसरा दृश्य )

    भीड़ का दृश्य  भीड़ का आक्रोश , हाय-हाय मुर्दाबाद की आवाजें


अमन थोड़ी दूर से खड़ा भीड़ को देख रहा था


अमन थोड़ा आगे बड़ा और एक व्यक्ति से पूछने लगा ,यार ये भीड़ क्यों लगा रखी है तुम्हारी कौन से मांग दृश्यया फिर कौन सी ऐसी जातती हो रही है तुम्हारे साथ, जो तुम सब इतना आक्रोश दिखा रहे हो

भीड़ वाला व्यक्ति:-  बोला साहब जी हम तो कल भी मेहनत मजदूरी करके रोटी खाते थे और हर रोज यही करेंगें।   हमें तो हमारे ठेकेदार जो कहते हैं  वहीं करते हैं

हमसे कहा गया की जाकर ऐसे ऐसे नारे लगाओ शोर मचा ओ हम वहीं कर रहे हैं ।
 अमन:- तो तुम्हें यह काम करने यानि नारे लगाने के पैसे मिलते हैं
व्यक्ति:-  और क्या बिना पैसे के कोई पागल ही होगा जो यह सब करेगा
अमन को इतना तो समझ आ गया था इस आक्रोश को दिखाने वाली किसी धर्म जाति के नहीं यह तो किसी के मोहरे है जिन्हें जैसे चला जा रहा था वह चल रहे थे ।

   तभी पुलिस की गाड़ियां सायरन की आवाज करती हुई भीड़ के समीप पहुंच गई ,

पुलिस:- एक -एक कर सबको गाड़ियों में भरने लगी और डंडे भी चलाने लगी ।
पुलिस का एक डंडा अमन को भी लगा तभी एक पुलिस  वाला अमन को पकड़ कर गाड़ी में बैठाने लगा ,अमन चिल्ला रहा था में इस भीड़ का हिस्सा नहीं हूं । मैं तो यहां भीड़ क्यों लगी है देखने आया था ।

पुलिस वाला: अमन से अच्छा तमाशा देखने आए थे चलो तुम्हारा तमाशा तो हम पुलिस स्टेशन में ही देखेंगे ।

 (पुलिस स्टेशन का दृश्य)

इतने में अमन का मित्र मदन जो वहीं से होकर गुजर रहा था अमन को पुलिस को ले जाता देख मदन चिल्लाया सर ये निर्दोष है यह तो यहां भीड़ में क्या हो रहा है  ये देखने आया था पुलिस वाले यह कहते हुए आगे बड़ गए जो कहना है पुलिस स्टेशन में कहना ।

मदन पुलिस स्टेशन पहुंच गया था ,अमन को देखकर मदन ने उसे खूब खरी खोटी सुनाई ।

पुलिस :- अरे भाईसाहब ये इमोशनल ड्रामा आप बाहर जाकर करिएगा चलिए इन कागजों पर साइन कीजिए और आगे से इन्हें समझा कर रखिएगा।

भीड़ के पीछे भागने में समझदारी नहीं होती
अच्छे काम करने वालों की भीड़ किसी को नुकसान नहीं पहुंचाती तोड़-फोड़ नहीं करती किसी को पत्थर नहीं मारती ।
 मदन अपने मित्र अमन को समझाते हुए देख अमन पहले देखो समझो की तुम्हे कहां जाना है सिर्फ भीड़ के पीछे चल देना कोई समझदारी नहीं
जिस तरफ सब चल रहे हैं भेड़ों की तरह उसी तरफ चल देना बेवकूफी है भगवान ने इंसान को ही दिमाग दिया की अपनी बुद्धि से वो अपना रास्ता खुद चुन सके ।

( भीड़ हिस्सा बनने से अच्छा है तुम अकेले ही अपना बेहतरीन रास्ता बनाओ जिससे भीड़ का काफिला तुम्हारे पीछे चल दे )


स्व रचित :- ऋतु असूजा ऋषिकेश

निवास स्थान :- उत्तराखंड ऋषिकेश 

जन्म तिथि:- 11-6-1968

शिक्षा:- स्नातक इंटरनेट पर अपना ब्लपोस्ट 

"ऊंचाईयां शीर्ष की आसमानी फ़रिश्ते

बेस्ट ब्लॉगर सम्मान I blogger द्वारा

इसके अतिरिक्त लेखन की कई प्रतियोगिताएं में हिस्सा लिया और सम्मान पत्र प्राप्त किया । 

एक सक्रिय लेखक 






























 पवन अब अपने पिताजी द्वारा चलाई जा रही पंखों ,फ्रिज आदि सामान की दुकान संभालने लगा था ।
पवन:- सुबह के साढ़े ग्यारह बज रहे थे ,कुछ कमाई धंधा कर ले अपनी दुकान पहुंचा, दुकान पहुंचते ही इतनी तेज पंखा क्यों चला रखा है सुबह से कमाई धंधा कुछ हुआ नहीं और ये चले बिजली का बिल बढ़ाने ,पवन चिल्ला रहा था अपनी दुकान पर काम करने वालों पर।
 पिताजी:-  बोले आ गए साहब जी
जरा फर्श को देखो अभी सफाई हुई है फर्श गीला था इसीलिए पंखा चला रखा था हमें कोई शौंक नहीं है इतनी ठंड में पंखा चलाने का, जोर से बोलने की वजह से पिताजी खांसने लगे ।
पवन:- क्या पिताजी कितनी बार कहा है दवा ले लिया करो और आप भी ना जब तक मैं आकर अपने हाथ से दवा नहीं दूंगा ,आप लोगे नहीं लो चलो दवा पी लो पवन पिताजी को दवा पिला ते हुए ....पिताजी अब आपकी उम्र हो गई है घर पर आराम करा करो ,में हूं ना सब संभाल लूंगा ।
पिताजी :-हां देख लेंगे दस बजे तक तो सोकर नहीं उठता ,बारह बजे भी कोई दुकान आने का समय है क्या ......पता नहीं मेरे बाद क्या होगा ।

तभी कुछ लोगों का झुंड :-  बहुतजोर -जोर से चिल्लाते हुए दुकान के आगे से निकला
दुकान के सभी लोगों :- की नजरें उस भीड़ को ताकने लगी ,आस-पास सब ही बतिया रहे थे जरूर कुछ बड़ा कांड हुआ है बहुत आक्रोश था भीड़ में ...

  दुकान के थोड़ा आगे एक चौराहा था जहां से सब लोगों के जोर-जोर से नारे लगाने की आवाज आ रही थी ।
पवन:- पवन के मन में उत्सुकता हो रही थी की आखिर क्या हुआ इतना शोर किसलिए पवन ने अमन को फोन मिलाया
 अमन:-  अमन की चौराहे के पास ही किराने की दुकान थी पवन का फोन आते ही हां बोल पवन क्या काम है जल्दी बोल ग्राहक खड़े हैं बोनी का समय है जरूरी काम है तो बोल नहीं तो बाद में बात करेंगे
अमन फोन पर पवन की बात सुनकर यार यह तो यहां रोज होता है रोज ही कोई ना कोई हंगामा इं लोगों की तो आदत ही है शोर मचाना यार इन लोगों को दंगा करने के पैसे मिलते हैं तुझे चाहिए तो तू भी हो जा इस भीड़ में शामिल।
पवन:- अपने पिताजी से कहते हुए पिताजी कुछ बड़ा हुआ है तभी इतनी भीड़ थी ।
पिताजी: पवन बेटा तुम क्यों बेकार में परेशान हो रहे हो ,जाओ उड़ के चले जाओ वहीं इतनी बैचेनी हो रही है तो ।
ग्राहक :- पवन ग्राहकों से हां जी आप कौन सा पंखा देखना चाहेंगे सबसे टॉप मॉडल दिखाऊं
दुकान में काम करने वाले ग्राहकों को पंखों के बारे में समझाने लगे ।
 भीड़ :- भीड़ में कुछ लोग फिर चिल्लाते हुए आगे बढ गए नहीं चलेगी ,नहीं चलेगी गुंडागर्दी नहीं चलेगी ।
पवन:- के मन में बैचेनी हो रही थी आखिर मामला क्या है वह जानना चाहता था ।
पवन पिताजी से  ब हाना करके पिताजी मैं अमन के पास जा रहा हूं उसकी दुकान  से कुछ सामान लेना है मां मुझे तीन दिन से कह रही है ।
पिताजी :-हां बेटा जा तीन दिन से सो रहा था आज जागा है जा जल्दी सामान ला और फिर आ मुझे खाना खाने घर जाना है ।
पवन :- ने अपनी बाइक से अमन की दुकान के लिए
चल दिया।
अमन:- अमन अपने काम में व्यस्त था ,पवन को देखकर यार तुझे भी चैन नहीं है मुझे पता था तू आएगा और देखा आ गया ।
पवन :- अरे यार ये बता क्या हुआ इतना शोर किसलिए ....
अमन:- देख पवन मैं तो इन चक्करों में पड़ता नहीं तुझे देखना है तो तू देख ले मुझे तो बहुत काम है।
पवन:- अमन की दुकान के बाहर खड़ा काफी देर तक देखता रहा आखिर मामला क्या है....
एक दो कदम आगे बढाते हुए एक दो से पूछताछ करते हुए अमन आगे बढ़ गया अब तो पवन भीड़ के बिल्कुल समीप चला गया था  .....
भीड़ में शोर मचाने वाले लोगों में ज्यादातर अठारह ,से बीस पच्चीस के उम्र के ही लोग थे ,साफ अंदाजा हो रहा था था की ये दंगा करने वाले लोगों का किसी भी मुद्दे से कोई मतलब नहीं है ,किसी के बहकावे में आकर या पैसे के लालच में ये लोग यह सब कर रहे हैं ।
पवन साथ ही खड़े एक व्यक्ति से कुछ पूछ ही रहा था की अचानक
पुलिस की कुछ गाडियां आ गई ,और पुलिस वालों ने सबको अपनी जीप में भरना शुरू कर दिया ।
पवन को भी पुलिस वाले खींचकर अपनी गाड़ी में के गए ,पवन चिल्ला रहा था मेरा इस भीड़ से कोई वास्ता नहीं मैं तो भीड़ देखने आया था ।
पवन पुलिस वालों से बहुत विनती कर रहा था की उसे छोड़ दिया जाए ,परंतु पुलिस वालों का एक ही जवाब था अब पुलिस स्टेशन पहुंचकर ही कहना अपनी बात .....बेचारा पवन बिन बात में फंस गया था भीड़ देखने आया था भीड़ में ही फंस गया ।
इधर अमन को किसी ने ख़बर दी कि तुम्हारे मित्र अमन को पुलिस ले जा रही है ,अमन सारा काम छोड़कर भागा पुलिस ने अपनी गाड़ी के गेट बंद कर दिए थे अमन पुलिस वालों से विनती करने लगा कि वो पवन को छोड़ दें उसका इस दंगे से कोई लेना देना नहीं है पर पुलिस वाले बस यही क रहे थे अब तो पुलिस स्टेशन आकर ही मिलोऔर पुलिस की जीप चल दी ।

पवन पुलिस स्टेशन पहुंच गया था ,अमन को देखकर पवन ने उसे खूब खरी खोटी सुनाई ।

पुलिस :- अरे भाईसाहब ये इमोशनल ड्रामा आप बाहर जाकर करिएगा चलिए इन कागजों पर साइन कीजिए और आगे से इन्हें समझा कर रखिए

भीड़ के पीछे भागने में समझदारी नहीं होती
अच्छे काम करने वालों की भीड़ किसी को नुकसान नहीं पहुंचाती तोड़-फोड़ नहीं करती किसी को पत्थर नहीं मारती ।
 पवन अपने मित्र अमन को समझाते हुए देख अमन पहले देखो समझो की तुम्हे कहां जाना है सिर्फ भीड़ के पीछे चल देना कोई समझदारी नहीं

जिस तरफ सब चल रहे हैं भेड़ों की तरह उसी तरफ चल देना बेवकूफी है भगवान ने इंसान को ही दिमाग दिया की अपनी बुद्धि से वो अपना रास्ता खुद चुन सके ।
भीड़ का हिस्सा बनने से अच्छा है तुम अकेले ही अपना बेहतरीन रास्ता बनाओ और तुम्हारे पीछे भीड़ का काफिला चल दे ....*****
















 पवन पुलिस स्टेशन पहुंच गया था ,अमन को देखकर पवन ने उसे खूब खरी खोटी सुनाई ।

पुलिस :- अरे भाईसाहब ये इमोशनल ड्रामा आप बाहर जाकर करिएगा चलिए इन कागजों पर साइन कीजिए और आगे से इन्हें समझा कर रखिए

भीड़ के पीछे भागने में समझदारी नहीं होती
अच्छे काम करने वालों की भीड़ किसी को नुकसान नहीं पहुंचाती तोड़-फोड़ नहीं करती किसी को पत्थर नहीं मारती ।
 पवन अपने मित्र अमन को समझाते हुए देख अमन पहले देखो समझो की तुम्हे कहां जाना है सिर्फ भीड़ के पीछे चल देना कोई समझदारी नहीं

जिस तरफ सब चल रहे हैं भेड़ों की तरह उसी तरफ चल देना बेवकूफी है भगवान ने इंसान को ही दिमाग दिया की अपनी बुद्धि से वो अपना रास्ता खुद चुन सके ।
भीड़ का हिस्सा बनने से अच्छा है तुम अकेले ही अपना बेहतरीन रास्ता बनाओ और तुम्हारे पीछे भीड़ का काफिला चल दे ....*****

स्वरचित :- ऋतु असुजा ऋषिकेश



*घर वास *

आग लगी है बाहर वैश्विक संक्रमण की महमारी की
कुछ दिनों के लिए इस आग से दूर हो जाओ
आग स्वत: ही बूझ जायेगी ।

रुक जाओ थोड़ा ठहर जाओ
कुछ दिन घरों के अंदर कैद हो जाओ,
बाहर वैश्विक संक्रमण महामारी का राक्षस बैठा है
जिसको छूने से ही संक्रमण फैल जाता है

तोड़ दो कुछ दिनों के लिए समाजिक संपर्क
घरों में रहकर... लड़ना है एक महायुद्ध
अपने-अपने घरों में रहकर क्योंकि इस युद्ध के
क्रम को तोड़ना है ।

बाहर बैठा संक्रमण का शत्रु अकेले रहकर
समयावधि में स्वत:ही मर जाएगा
करोना का कहर
बन फैल रहा है जहर
थोड़ा ठहर ।

इधर-उधर मत भटको
हाथों को बार-बार धोओ
स्वच्छता पर विशेष ध्यान दो
थोड़ी दूरी बनाओ
समाजिक व्यवस्थाओं से
दे स्वयं को आराम ।

लगी है एक आग
वैश्विक संक्रमण महामरी की
इस आग की चिंगारी को संग अपने
ना ले जाना ,वरना तुम अकेले नहीं
समस्त मानवजाति खतरे में पड़
जायेगी तबाह हो जाएगी ।

बहुत निभाए समाजिक सम्पर्क हमने
अब समय मिला है, किसी बहाने से ही सही
परिवार के संग परिवार को
समझने का खुशियां बांटने का उन्हें जीने का ।

आओ अच्छा बस अच्छा सोचें

 आओ कुछ अच्छा सोचें अच्छा करें , अच्छा देखें अच्छा करने की चाह में इतने अच्छे हो जायें की की साकारात्मक सोच से नाकारात्मकता की सारी व्याधिया...