चित्रकार

तुम स्वयं ही अपने चित्रकार 
चल संवार अपना भाग्य संवार 
अच्छी सोच सभ्य आचरण एवं 
कर्मठता के प्रयासों से दे 
स्वयं के जीवन को सुन्दर आकार 
योग्यता अपनी-अपनी
बुद्धि, विवेक, एवं श्रम 
की मथनी धैर्य,
लगन की स्याही 
प्रयासों की की कूंजी
खोले भाग्य के द्वार
तुम स्वयं अपने चित्रकार 
तो आगे बढ़ो 
दृढ़ निश्चय की छैनी 
कर्मठता का हथौड़ा 
संवार अपना भाग्य संवार 
तुम स्वयं ही अपने चित्रकार 

 

आओ अच्छा बस अच्छा सोचें

 आओ कुछ अच्छा सोचें अच्छा करें , अच्छा देखें अच्छा करने की चाह में इतने अच्छे हो जायें की की साकारात्मक सोच से नाकारात्मकता की सारी व्याधिया...