🌺🌸🌺🌸👌🌺💐💐🌸🌺🎉🌸🌺🌹🌸🌺🌸🌹🌸🌺🌸🌺🎊🎊🎊🎊
मेरे सुन्दर संसार की बगिया में,
विभिन्न रंग - बिरंगे पुष्पों की फुलवारी है
मेरी फुलवारी में तितलियों का भी बसेरा होता है
फुलवारी , आकर्षक ,मस्त , सुन्दर रंग - बिरंगी तितलियों को
बहुत भाती हैं , वो प्यारी तितलियाँ , एक पुष्प से दूसरे पर इठलाती हैं
मानों गीत - हँसी -ख़ुशी के गाती हैं , और कहती हैं ,
तुम्हारे और हमारे जीवन में बहुत समानता है
तुम भी अपने छोटे से जीवन काल में सबके जीने का सबब बनते हो
और हम भी अपने छोटे से जीवन में , किसी की बगिया को महकाते हैं ,
कभी किसी के दिल को भाते हैं , कभी कोई हमें तोड़ के ले जाता है
कोई हार बना गले में पहनता है , कोई मंदिर में चढ़ाता है ,
दुख में हो या सुख में मेरा तो भरपूर उपयोग हो जाता है ,
अपने छोटे से जीवन में मेरा तो सम्पूर्ण उपयोग हो जाता है
मैं “ईत्र “बनकर हवाओं को महकाता हूँ ,
और धरती पर वायुमण्डल में अपना असर छोड़ जाता हूँ ।
मैं पुष्प हूँ , में मरकर भी अमर हो जाता है
सफल है जीवन मेरा ,जो किसी ना किसी उपयोग में आ जाता हूँ ।
मेरे सुन्दर संसार की बगिया में,
विभिन्न रंग - बिरंगे पुष्पों की फुलवारी है
मेरी फुलवारी में तितलियों का भी बसेरा होता है
फुलवारी , आकर्षक ,मस्त , सुन्दर रंग - बिरंगी तितलियों को
बहुत भाती हैं , वो प्यारी तितलियाँ , एक पुष्प से दूसरे पर इठलाती हैं
मानों गीत - हँसी -ख़ुशी के गाती हैं , और कहती हैं ,
तुम्हारे और हमारे जीवन में बहुत समानता है
तुम भी अपने छोटे से जीवन काल में सबके जीने का सबब बनते हो
और हम भी अपने छोटे से जीवन में , किसी की बगिया को महकाते हैं ,
कभी किसी के दिल को भाते हैं , कभी कोई हमें तोड़ के ले जाता है
कोई हार बना गले में पहनता है , कोई मंदिर में चढ़ाता है ,
दुख में हो या सुख में मेरा तो भरपूर उपयोग हो जाता है ,
अपने छोटे से जीवन में मेरा तो सम्पूर्ण उपयोग हो जाता है
मैं “ईत्र “बनकर हवाओं को महकाता हूँ ,
और धरती पर वायुमण्डल में अपना असर छोड़ जाता हूँ ।
मैं पुष्प हूँ , में मरकर भी अमर हो जाता है
सफल है जीवन मेरा ,जो किसी ना किसी उपयोग में आ जाता हूँ ।