भगवान के बाद यदि धरती पर किसी को दूसरा स्थान मिला है , तो है '' चिकित्सक यानि डॉक्टर '' इस पद की मर्यादा को ध्यान में रखते हुए योग्यता को प्राथमिकता दी जाए । ना की नोटों के बण्डल को ।
इसकी गुणवत्ता से खिलवाड़ ,स्वयं व् समाज के साथ खिलवाड़ ।