जिस दिल में मोहब्ब्बत होती है 2
हंसना ,मुस्कराना , इतराना , इठलाना ,यही तो मोहब्बत करने वालों की पहचान है ,
मोहब्बत में इंसान सबसे अमीर हो। जाता है।
जेब में ख़ाक। नहीं , दिल। में मोहब्बत। की नियामतें
मोहब्बत में इंसान के पर निकल आते हैं ,
हौंसलों की उड़ान लम्बी और पकड़ मजबूत हो जाती है
अपनी धुन में मस्त आवारा पंछी ,
दिल में चुभन चेहरे पर मुस्कान ,
बड़ा देती है, चेहरे की रौनके ,
दिल को किसी से बैर नहीं , लाख करे कोई फरेब सही
या यूं कहिये , मोहब्बत अपना स्वभाव नहीं छोड़ती।
दिल की खूबसूरत अदायें सब कुछ सवाँर देती हैं ,
खुशमिजाजी मोहब्बत करने वालों का स्वभाव बन बन जाता है ।