**"स्वतन्त्रता दिवस की शुभ बेला "**
********************
***********
स्वतन्त्रता दिवस की शुभ बेला
मन में उत्साह हृदय परफुल्लित
आजादी की सतरवीं वर्षगाँठ
पन्द्रह अगस्त उन्नीस सौ सैतालिस।
हमारा देश भारत अंग्रेजों की गुलामी
की जंजीरो से आजाद हुआ था।
आजादी का प्रतीक झण्डा हमारे देश
की मान शान अभिमान तिरंगा
आत्मसम्मान तिरंगा ,न कुछ ऐसा
करें की अपमानित हो तिरंगा।
हाँ आज हम स्वतन्त्र हैं ।
सतंत्रता है,हम कुछ भी करें
विचारों की व्यवहारों की ,
अपना लक्ष्य चुनने की स्वतन्त्रता
आज हम किसी भी तरह परतन्त्र नहीं
यहां तक की मतदान द्वारा देश का नेता
चुनने की स्वतन्त्रता।
भव्य आलिशान मकान
बनाने की स्वतन्त्रता
पर इस स्वतन्त्रता का अनुचित
लाभ उठाना उचित नहीं ।
देश आपका है, फिर क्यों आपके
देश की सड़कों पर जगह जगह
कूड़े का ढेर पड़ा मिलता है ,
भारत वासी कहते हैं आज हम
स्वतन्त्र हैं ,क्या स्वतंत्रता सिर्फ अपने
निजी स्वार्थ के लिये है, अपने घरों का
कूड़ा बहार देश की सड़कों पर फैकने की है
अजी आप लोग तो स्वार्थी हो गये ।
अजी स्वतन्त्रता सिर्फ आपकी निजी नहीं ,
देश की स्वतन्त्रता के लिये निस्वार्थ बलिदान
को भारत माँ भूल नहीं सकती ।
आज स्वतन्त्रता दिवस के दिन प्रण हैं लेते
निजी स्वार्थ से ऊपर उठकर अपने देश को
स्वच्छ ,रामरणीय ,व् समृद्ध बनाये ।।।।।
********************
***********
स्वतन्त्रता दिवस की शुभ बेला
मन में उत्साह हृदय परफुल्लित
आजादी की सतरवीं वर्षगाँठ
पन्द्रह अगस्त उन्नीस सौ सैतालिस।
हमारा देश भारत अंग्रेजों की गुलामी
की जंजीरो से आजाद हुआ था।
आजादी का प्रतीक झण्डा हमारे देश
की मान शान अभिमान तिरंगा
आत्मसम्मान तिरंगा ,न कुछ ऐसा
करें की अपमानित हो तिरंगा।
हाँ आज हम स्वतन्त्र हैं ।
सतंत्रता है,हम कुछ भी करें
विचारों की व्यवहारों की ,
अपना लक्ष्य चुनने की स्वतन्त्रता
आज हम किसी भी तरह परतन्त्र नहीं
यहां तक की मतदान द्वारा देश का नेता
चुनने की स्वतन्त्रता।
भव्य आलिशान मकान
बनाने की स्वतन्त्रता
पर इस स्वतन्त्रता का अनुचित
लाभ उठाना उचित नहीं ।
देश आपका है, फिर क्यों आपके
देश की सड़कों पर जगह जगह
कूड़े का ढेर पड़ा मिलता है ,
भारत वासी कहते हैं आज हम
स्वतन्त्र हैं ,क्या स्वतंत्रता सिर्फ अपने
निजी स्वार्थ के लिये है, अपने घरों का
कूड़ा बहार देश की सड़कों पर फैकने की है
अजी आप लोग तो स्वार्थी हो गये ।
अजी स्वतन्त्रता सिर्फ आपकी निजी नहीं ,
देश की स्वतन्त्रता के लिये निस्वार्थ बलिदान
को भारत माँ भूल नहीं सकती ।
आज स्वतन्त्रता दिवस के दिन प्रण हैं लेते
निजी स्वार्थ से ऊपर उठकर अपने देश को
स्वच्छ ,रामरणीय ,व् समृद्ध बनाये ।।।।।