काम बस इतना करना है
थोड़ा सम्भल कर चलना है
सतर्कता को अपनाना है
सुरक्षा अपनी और अपनों की
करनी है, जिम्मेदारी यह
हम सबको निभानी है
दिखावे की छुट्टी करनी है
परवाह जो अपनों की करते हो
सुरक्षा नियमों का पालन करो
कुछ समय दूर से ही सगे संबंधियों
और मित्रों से मिलों , महफिलें फिर से
जम जायेंगी , ज़िन्दगी रहेगी तो रिश्तों
की डोरियां फिर से तीज त्यौहारों में एक
हो जायेंगी रौनकें बहार लौट आयेंगी ।