~ सफलता पर सभी का अधिकार है . कठिन परिश्रम सच्ची लगन पूर्ण निष्ठा से कर्म करने के बावजूद कभी- कभी हताशा और निराशा मिलती है .
~ छोटी -छोटी बातों पर अमल करके सफलता की सीड़ियाँ चढ़ा जा सकता है ~ सीधा सरल सच्चा रास्ता थोड़ा लम्बा और कठनाइयों भरा हो सकता है परंतु इसके बाद जो सफलता मिलती है वह चिरस्थाई और कल्याणकारी होती है" कहते हैं ना , देर आए पर दुरुस्त आए "
~ कई बार व्यक्ति रातों -रातों रात सफल होना चाहता है वह कई गलत तरीके अपनाता है और सफल भी हो जाता है परन्तु वह सफलता टिकती नहीं क्योंकि खोखले कमजोर साधन मजबूती कैसे दे सकते है फिर शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है।
~ मन में किसी तरह का द्वेष किसी का अहित करने की भावना या किसी का अहित होने का भाव भी हमारी सफलता में बहुत बड़ी बाधा होता है ।
~ अक्सर लोग मानते हैं की जितने भी बड़े सफल व्यक्ति हैं उनकी सफलता के पीछे छल -कपट की बड़ी भूमिका होती है परन्तु यह बहुत ही गलत सोच है।
~ अपने मन के खोट हम सवयं से तो छिपा लेतें हैं परन्तु उस सर्वशक्तिमान को सब ज्ञात होता है।
~ मनचाही सफलता का स्वाद चखने के लिए मेहनत इच्छाशक्ति जितनी अवयशक है।
~ उतना ही जीवन का दूसरा पहलू सीधा - सच्चा सरल रास्ता निर्मलता व् निर्द्वेश्ता भी अवयकश है।
सत्य अनुभव ऋतू असूजा