**उपयोगिता और योग्यता**
*योग्यता ही तो है ,जो
अदृश्य में ,छुपी उपयोगिता को
जन्म देती है।*
* वास्तव में जो उपयोगी है वो शाश्वत है
उपयोगी को योग्यता ही तराशती है ।
जो उपयोगी है, वो सवांरता है, निखरता है
और समय आने पर अपना अस्तित्व दिखाता है
योग्यता ही अविष्कारों की दात्री है।
आवयशकता जब-जब स्वयं को तराशती है
असम्भव को सम्भव कर देती है
युगों-युगों तक अपने छाप छोड़ने में सफल होती है
गहराइयों का शोध आवयशक है
वायुमंडल में तरंगे शास्वत हैं।
उन तरंगों पर शोध, योग्यता से सम्भव हुआ
योग्यता ने तरंगों के माध्यम से
वायुमंडल में एक खुला जहाँ बसा दिया ।
वायु,ध्वनि,तरंगों का अद्भुत संयोग
योग्यता ने तरंगों की रहस्यमयी शक्तियों का भेद बता दिया ।
तरंगों के अद्भुत सामंजस्य ने तरंगों से तरंगों का मेल मिला दिया
आधुनिक समाज की नींव ही तरंगों पर टिकी है
शब्द हैं भी ,और नहीं भी ,
तरंगों की नयी दुनियाँ ने सम्पूर्ण समाज मे हलचल सी मचा दी
है । तरंगों की तरंगों तक पहुँच ने नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया है।
वास्तव में तरंगों ने खुले आसमान में एक दूसरा जहाँ बसा दिया है।
*योग्यता ही तो है ,जो
अदृश्य में ,छुपी उपयोगिता को
जन्म देती है।*
* वास्तव में जो उपयोगी है वो शाश्वत है
उपयोगी को योग्यता ही तराशती है ।
जो उपयोगी है, वो सवांरता है, निखरता है
और समय आने पर अपना अस्तित्व दिखाता है
योग्यता ही अविष्कारों की दात्री है।
आवयशकता जब-जब स्वयं को तराशती है
असम्भव को सम्भव कर देती है
युगों-युगों तक अपने छाप छोड़ने में सफल होती है
गहराइयों का शोध आवयशक है
वायुमंडल में तरंगे शास्वत हैं।
उन तरंगों पर शोध, योग्यता से सम्भव हुआ
योग्यता ने तरंगों के माध्यम से
वायुमंडल में एक खुला जहाँ बसा दिया ।
वायु,ध्वनि,तरंगों का अद्भुत संयोग
योग्यता ने तरंगों की रहस्यमयी शक्तियों का भेद बता दिया ।
तरंगों के अद्भुत सामंजस्य ने तरंगों से तरंगों का मेल मिला दिया
आधुनिक समाज की नींव ही तरंगों पर टिकी है
शब्द हैं भी ,और नहीं भी ,
तरंगों की नयी दुनियाँ ने सम्पूर्ण समाज मे हलचल सी मचा दी
है । तरंगों की तरंगों तक पहुँच ने नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया है।
वास्तव में तरंगों ने खुले आसमान में एक दूसरा जहाँ बसा दिया है।