****
*मैं खुश हूं ,मेरी फकीरी में
बादशाहों का बादशाह बना दिया है
मुझे मेरी फकीरी ने ....
*फकीरी दिलों की अमीरी है
फकीरी में मनुष्य खुशियां लुटाता है
बेवजह मुस्कराता है*
*सच्चे बादशाह को अपनी सारी फिकरें सौंप
बादशाहों का बादशाह बन जाता है *
*जो फ़कीर है, वो सबसे अमीर है *
** जिन्दगी की डोर हो जब शहंशाह के हाथ
तब मज़ा है फकीरी का अमीरी से जीने में **
*मैं खुश हूं ,मेरी फकीरी में
बादशाहों का बादशाह बना दिया है
मुझे मेरी फकीरी ने ....
*फकीरी दिलों की अमीरी है
फकीरी में मनुष्य खुशियां लुटाता है
बेवजह मुस्कराता है*
*सच्चे बादशाह को अपनी सारी फिकरें सौंप
बादशाहों का बादशाह बन जाता है *
*जो फ़कीर है, वो सबसे अमीर है *
** जिन्दगी की डोर हो जब शहंशाह के हाथ
तब मज़ा है फकीरी का अमीरी से जीने में **