** जीवन की ऊंचाईयां**

*ऊंचाइयों पर पहुंचेगा अवश्य
आचरण की सभ्यता का संग
जीवन में श्रेष्ठ विचारों का रंग
सत्य और सरलता की मशाल
विश्वास की डोर थाम ...
कहीं समतल,कहीं खाई
कहीं जंगल तो कहीं विशाल
पर्वत चट्टानों सी अडिग
बाधाओंं की जंजीरों की बेड़ियां
पत्थरों की ठोकरों से
लहूलुहान तुम हार मत जाना
नकारात्मकता के अंधेरे में
घिर मत जाना
सकारात्मकता की ज्योत से
अडिग निडर हर
बाधा से लड़ जाना
तेरे परिश्रम का फल तू एक दिन
अवश्य पाएगा श्रेष्ठ विचारों की पूंजी से
तेरा जीवन सर्वत्र पूजा जायेगा ।

आओ अच्छा बस अच्छा सोचें

 आओ कुछ अच्छा सोचें अच्छा करें , अच्छा देखें अच्छा करने की चाह में इतने अच्छे हो जायें की की साकारात्मक सोच से नाकारात्मकता की सारी व्याधिया...