* ज़रा संभल कर *

  1.   संभल कर चलना यहां चेहरों पर मुखौटे लगे हैं
इंसानियत का रंग बदल गया है
शायद खून में भी हैवानियत की
मिलावट है ,काश कोई ऐसा
प्रयोगशाला हो ,जिसमें मन में
क्या छिपा है पता चल सके
किस के मन में क्या चल
रहा है ।
मत करो ये खून में मिलावट
ना घोलो विशेला जहर नस्लों
में अगर नस्ले ही जहरीली होंगी
तो एक दिन ऐसा आएगा
वो सब कुछ जहरीला कर देंगी ।
परंतु एक दिन ऐसा भी आएगा
कि जहर ही जहर का खात्मा करेगा ।
फिर बचेगा तो सत्य .....
कृपया अपनी नौनिहालों को
उच्च संस्कारों वाली शिक्षा देना
सभ्य सुसंस्कृत विचारों की ऐसी शिक्षा
जिसके गुणों के प्रभाव के आगे किसी भी तरह
का उजाला


आओ अच्छा बस अच्छा सोचें

 आओ कुछ अच्छा सोचें अच्छा करें , अच्छा देखें अच्छा करने की चाह में इतने अच्छे हो जायें की की साकारात्मक सोच से नाकारात्मकता की सारी व्याधिया...