हम सब के जीवन
की है यही कहानी
थोड़ी खट्टी_ थोड़ी मीठी सी
सबकी जिंदगानी
कुछ सपने पूरे ,तो
कुछ अधूरे ..... सपनों के
कशमकश की अद्भुत कहानी
यूं ही बीत जाती है ,रिश्तों संग
बंधी ,मित्रों संग हसीन सफ़र भी
तय करती ,थोड़ी खटपट ,थोड़ी
अनबन ,सेहती ,बनती ,बिगड़ती
हम सब की जिंदगानी ।
राहें सबकी जुदा_जुदा ,मंजिल
सबकी एक।
** जिंदगी के सफ़र की बस यही कहानी
दरिया बनकर ,सागर में समाहित हो जानी है
हम सब की बस यही कहानी ।
की है यही कहानी
थोड़ी खट्टी_ थोड़ी मीठी सी
सबकी जिंदगानी
कुछ सपने पूरे ,तो
कुछ अधूरे ..... सपनों के
कशमकश की अद्भुत कहानी
यूं ही बीत जाती है ,रिश्तों संग
बंधी ,मित्रों संग हसीन सफ़र भी
तय करती ,थोड़ी खटपट ,थोड़ी
अनबन ,सेहती ,बनती ,बिगड़ती
हम सब की जिंदगानी ।
राहें सबकी जुदा_जुदा ,मंजिल
सबकी एक।
** जिंदगी के सफ़र की बस यही कहानी
दरिया बनकर ,सागर में समाहित हो जानी है
हम सब की बस यही कहानी ।