**वक़्त किसी के लिए नहीं रुकता**

 वक़्त की क़दर करना सीखो
 माना कि वक़्त बहुत कुछ दोहराता है
  परंतु लौटता नहीं ,जिन्दगी की सांसों की
गिनती भी वक़्त के साथ कम होती जाती है
 इसलिए वक़्त जाया ना करें .... ये बीता वक़्त है साहब  लौट कर नहीं आता है.....

 **जन्म उत्सव
धरती पर मनुष्य जीवन के
 सफ़र का प्रारम्भ
सफ़र को यादगार बनाईए
जन्म है,सफ़र है,तो लौटना भी होगा ***

**वक़्त रहते जो कर लिया जाए
अच्छा होता है , क्योंकि
कभी -कभी वक़्त ऐसा आता है कि
वक़्त नहीं होता ,और वक़्त आने पर
वक़्त साथ नहीं देता ***

आओ अच्छा बस अच्छा सोचें

 आओ कुछ अच्छा सोचें अच्छा करें , अच्छा देखें अच्छा करने की चाह में इतने अच्छे हो जायें की की साकारात्मक सोच से नाकारात्मकता की सारी व्याधिया...