अमृत की रस धार 


कविता नहीं तो कवि नहीं,रस नहीं श्रृंगार नहीं। कविता मात्र शब्दों का संग्रह  नहीं ,

भावनाओं का अद्धभुत संगम है ,
 अमृत की रसधार है।

 मन -मस्तिष्क  मे हल -चल  मचा देने वाली अद्धभुत आवाज है। .
सुन्दर शब्दों की खान है , भावों का का सम्मान है।
कविता कभी वात्स्ल्य ,प्रेम ,करुणा ,श्रृंगार ,
कभी वीर रस का पयार्य है।
कभी प्रकृति की सुन्दरता का बखान है.
शब्दों के द्वारा विचारों के रूप में परणित  ,
भावनाओं के अद्धभुत मेल का सयोंग है।

कविता अंतरात्मा में उठे तूफ़ान की आवाज है. .
दिल की गहराइयों में  उतर जाने वाले भावों की आवाज है।
कविता जीवन का यथार्थ है,
कवियों के जीवन का चरित्रार्थ है।
कविता अमरत्व की पहचान है। 
         


 




आओ अच्छा बस अच्छा सोचें

 आओ कुछ अच्छा सोचें अच्छा करें , अच्छा देखें अच्छा करने की चाह में इतने अच्छे हो जायें की की साकारात्मक सोच से नाकारात्मकता की सारी व्याधिया...