* कर्मवीरों के पदचिन्ह*

महान विभूतियां
सत्य मार्ग की
जागृति हैं आज सभ्य
समाज की, सत्य धर्म
के कर्मवीर के पदचिन्हों का
अनुसरण सफल जीवन
का प्रथम उद्देश्य
इतिहास गवाह है
जिन पदचिन्हों का।
उन पद चिन्हों की छापों
का अनुसरण मातृ भूमि की शान
बड़ेगी युगों युगों तक
उच्च संस्कारों के आदर्शों
का अनुसरण जीवन का
महानतम उद्देश्य
त्याग,दया,तपस्या
निस्वार्थ प्रेम एवं
नित संघर्षों संग सत्यता
की मशाल का उजाला
नैतिक संस्कारों की
दिव्य मशाल  रहेगी
युगों -युगों तक प्रकाशित
जब तक धरती पर
शाश्वत सत्य के दीप जलेंगे
अन्धकार के द्वेष को भस्म करेंगे।
उजालों में मार्गदर्शक की
भूमिका  निभाते सत्य पथ के
महा नायकों के पदचिन्हों का अनुसरण
जीवन की सफलता का सूत्र बनेगा




12 टिप्‍पणियां:

  1. यशोदा जी नमन मेरे द्वारा सृजित रचना को पांच linko के आनंद में शमिल करने के लिए

    जवाब देंहटाएं
  2. आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" सोमवार 03 अगस्त 2020 को साझा की गयी है......... पाँच लिंकों का आनन्द पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  3. वाह!रितु जी ,बहुत खूबसूरत भावाभिव्यक्ति ।

    जवाब देंहटाएं

आओ अच्छा बस अच्छा सोचें

 आओ कुछ अच्छा सोचें अच्छा करें , अच्छा देखें अच्छा करने की चाह में इतने अच्छे हो जायें की की साकारात्मक सोच से नाकारात्मकता की सारी व्याधिया...