उपहार में अपनी मुस्कान दे आया 😀😄😀😃😀😀😃 .......

उपहारों की होड़ लगी थी
कीमती से कीमती उपहारों
का आदान -प्रदान हो रहा था
मुझे भी देना था कोई उपहार
साधारण नहीं ,सामान्य भी नहीं
अद्भुत,अतुलनीय ,बेशकीमती
उपहारों की खोज बीन में मैंने बहुत
समय गवांया फिर भी मुझे कुछ ना
समझ में आया
अब कहां से और
क्या लाता उपहार
उपहार ने बिगाड़ा मेरा व्यवहार
मैं तो भूल बैठा अपना संस्कार
अब कहां से लाऊं अनोखा उपहार
सब कुछ लग रहा था बेकार
अब किसी चमत्कार का था इंतजार
आखिर जश्न का समय आ गया
मैंने शुभकामनाओं का टोकरा
लुटाया , गले लगाया
 उपहार में अपनी मुस्कान दे आया
सारा माहौल खुशनुमा बना आया
उपहार में अपना सर्वश्रेष्ठ दे आया ।





*शब्दों ने मुझे संवारा*




*दिलों में प्रकाशित परस्पर प्रेम की दीपावली * शुभ दीपावली*

*इस दीपावली दिलो में भी
 सकारात्मक सोच का दीपक जलाएं
 दीपोत्सव
दीपों का उत्सव
दीपों के प्रकाश का
भव्य भ्व्यतम था नज़ारा
मानों स्वर्ग को धरती पर हो उतारा

प्रकाश ही प्रकाश
तिमिर का अंश मात्र भी नहीं
स्वछता नवीनता और प्रकाश
का अद्भुत जलवा
फिर भी मेरे मन के कोने
में कहीं कोई कश्मकश थी बाकी
मन में छुप कर बैठी थी उदासी
शिकवे -शिकायतों का संसार
तभी दीपावली पर स्वच्छता
नवीनता और प्रकाश का तात्पर्य
ज्ञात हुआ
 मैंने मन को ना किया था स्वच्छ
पुरानी चीजों यानि पुराने शिकवों को
ना था बाहर  निकाला, तत - क्षण
मन से पुरानी शिकायतों को बाहर
 निकाल कूड़े दान में दे डाला
नए शुभ सकारात्मक विचारों से
मन में किया उजाला
अब दीपावली का तात्पर्य समझ में आया
अब मन के भीतर और बाहर सब और था उजाला बस उजाला .....




* फितरत*

**इंसान की फितरत ही ऐसी है
चाहता भी उसे ही है जो उसे
नसीब नहीं होता
चांद की दूरियां उसकी और अपनी
मजबूरियां सब जानता है फ़िर भी रब से
दुआओं में उसको को ही मांगता है
दिल में आस का दीपक जलाए
जिन्दगी भर जलता सिर्फ जलता और
सुलगता ही रहता है **

 *अक्सर देर हो जाती है
कुछ मिनटों का रास्ता
घंटों में तय होता है
नहीं चाहता कहीं रुकना
फिर भी ना जाने क्यों घंटों रुक जाता हूं
उलझ जाता हूं भटक जाता हूं
शुक्र है देर से ही सही लौट कर
घर पहुंच ही जाता हूं **

प्रेम की महक

प्रेम की महक
भी होती है
प्रेमियों के चेहरों पर
मुस्कराहट के रूप
में खिलती है
लब ख़ामोश
ख़ामोश निगाहें
बोलती हैं
ख़ामोश अदाएं
बहुत की वफ़ायें
कभी तो बोलो
कुछ तो राज खोलो
लबों को थोड़ा हिलाओ
लबों की पंखुड़ियों से
कुछ तो पुष्प ए गुलाब
बिखराओ ,जो दिल में
है उसे कभी तो जुबान पर लाओ
यूं नहीं ख़ामोश रहा करते
दिल के राज नहीं छुपाया करते
ये जो गंभीरता की छवि
बनाए बैठे हो दर्दे दिल को
दबाए बैठे हो  इसपर से
पर्दा हटाओ थोड़ा मुस्कराओ
दिल में जो पर परवाह के रूप में
प्रेम छिपाए   बैठे हो
उसमें थोड़ी मिश्री मिलाओ
प्रेम के इत्र से माहौल को
मेहकाओ .....






*अनोखा प्यार *

    *आव्यशक नहीं जो सामने है वो सत्य ही है किसी भी फल की पहचान ऊपरी परत हटाने पर ही पता चलती है *

    
     यार तू रहने दे ,मैं इस दुनियां में अकेला था ,और अकेला ही ठीक हूं मेरा इस दुनियां में कोई नहीं।
   मेरी मां तो पहले ही इस दुनियां से चली गई थी और मेरा पिता वो तो जीते जी ही मेरे लिये बहुत पहले ही  मर गया था ।
जब मैं आठ साल का था मेरे बाप को शौंक चड़ा था मुझे तैराकी सिखाने का ......
क्या कोई पिता अपने बच्चे को ऐसी तैराकी सिखाता है , धकेल दे दिया था मुझे स्विमिंग पुल में और छोड़ दिया था अकेला मरने के लिए,मैं चिल्ला रहा था पापा मुझे निकालो मैं मर जाऊंगा मुझे तैरना नहीं आता है पर मेरा पापा टस से मस नहीं हुआ ,आखिर दस मिनट बाद बहुत मशक्त करने के बाद मैंने हाथ -पैर मार के तैरना ही सीख लिया।
  वैभव बोला हां और आज तू तैराकी चैंपियन भी है और कई अवार्ड भी ले चुका है,जानता है इसके पीछे कौन है ,तेरे पिताजी अगर उस दिन तेरे पिताजी तुझे अकेला ना छोड़ते तो तू आज तैरना ना सीख पाता और इतना बड़ा चैंपियन ना बनता ।
 अरे विशिष्ट अपनी आंखो से देख, अपने चाचा की बनाई बातों की झुठी पट्टी हटा ,गांधारी मत बन आंखें खोल और सच को पहचानने कि कोशिश कर....

   विशिष्ट अपने मित्र वैभव से कहने लगा ,नहीं वैभव मैं आज जो कुछ भी हूं अपने हुनर और प्रयासों के कारण मेरे पिता का मुझे कोई सहयोग नहीं है तू रहने मेरे पिता की तारीफ करना छोड़ दे ।

  मेरे चाचा भी कहते हैं कि मेरा पिता बहुत कठोर है और पत्थर का कलेजा है मेरे पिता का
  मेरे चाचा के साथ भी मेरे पिता ने यही किया था मेरे चाचा ने मुझे बताया है मेरे चाचा मेरे पिता अपने बड़े भाई को पिता समान मानते थे ,और मेरा पिता पत्थर का कलेजा है उसका ,मेरे चाचा को भी घर से बेघर कर थोड़े से पैसे देकर घर से अलग कर दिया था मेरे पिता ने कहा था जा अपना काम खुद कर कमा खा जो भी कर मेरा चाचा बताता है इतने थोड़े पैसों में क्या होता है ,बस मेरे चाचा की तो हिम्मत थी और मेहनत जो आज मेरे चाचा इतने बड़े व्यपारी हैं ।

  वैभव वाह विशिष्ट वाह तू और तेरा चाचा तो बहुत बड़े आदमी बन गए हो ,पैदा होते ही तुम दोनो अपना काम खुद करना शुरू कर दिया था तुम तो भगवान हो तुम महान हो बाकी सब बैकार........

 इतने में विशिष्ट की चाची आ गई उसने सबको शांत करते हुए कहा दोनो चुप हो जाओ ,विशिष्ट तुम्हारा मित्र वैभव जो कह रहा है सही कह रहा है ।
तुम्हारे पिताजी चाहते थे कि उनका भाई यानी चाचा अपने बल भूते पर कुछ करे आगे बड़े इसलिए तुम्हारे पिताजी ने अपने छोटे भाई को एक मौका दिया आगे बढ़ने का तुम्हारे पिताजी तुम्हारे लिए और तुम्हारे चाचा के लिए अपनी जान भी दे सकते हैं तुम आजमा के देख लो ।
  उन्होंने मुझे सब बताया है ,बस तुम्हारे पापा का तरीका थोड़ा अलग है ,उन्हें अपना प्यार जताना नहीं आया उन्हें अपनापन समझाना नहीं आया ।
 आज तुम बड़े हो गए हो समझदार हो ,मैंने तुम्हे जो समझाया वो सच है ,अब तुम्हारी मर्जी ....आगे तुम खुद समझदार हो ।
 विशिष्ट बगीचे में रखी कुर्सी पर जाकर बैठ गया ,दिमाग में विचारों की कश्मश थी ...
जीवन का बीता एक-एक लम्हा जो विशिष्ट का उसका पापा के साथ बीता था आंखो के आगे घूमने लगा ..... आंखो से अश्रुओं की धारा बह रही थी
उठकर गाड़ी में जाकर बैठ गया गाड़ी जाकर पापा के घर के आगे रोकी , पापा थोड़े अस्वस्थ थे आराम कुर्सी पर बैठे थे , विशिष्ट पापा के पास जाकर बैठा शब्द निशब्द थे ,पापा बैठे थे पापा के घुटनों पर सिर रखकर आज विशिष्ट ने अपना दिल हल्का किया
पापा ने भी बेटी के सिर पर हाथ फेरा और खा बेटा खुश रहो .... विशिष्ट पापा मुझे माफ कर दो मैं आज जो भी हूं आपकी वजह से .....
पापा ,नहीं बेटा मैंने तो तुम्हारे हुनर को पहचानने में तुम्हारी मदद की ,तुम्हारे प्रयासों के बल पर ही आज तुम जो हो वो सब कुछ हो ।
 आज शायद दिन  ब हुत अच्छा था छोटा भाई भी आ गया था , अपने बड़े भाई के प्रोत्साहन और और जीवन में आगे बड़ने का श्रेय अपने छोटे भाई को दिया ।

* कई बार स्थितियां जो होती हैं उन्हें ही सच मान लेना ठीक नहीं  होता उनके आगे जो छिलन रूपी परत का सच होता है ,उसे हटाकर देखना चाहिए असली फल तभी ंनजर आता है   *


कुछ तो है ( कश्मकश)


  या तो मैं किसी को समझ नहीं पाता
या कोई मुझे समझ नहीं पाता
कुछ तो खामियां होंगी
हममें भी यूं ही कोई किसी
को ंनजरअंदाज नहीं करता
या तो वो मेरी पहुंच से बहुत ऊपर हैं
या फिर मैं उनकी समझ से बाहर
ये समझने ना समझने के खेल में
बड़ी कश्मकश है ,किस के मन में
क्या चल रहा है समझ नहीं आता
किसी को समझो कुछ
और असली चेहरा कुछ और ंनजर आता है
आईने के सामने तो हर कोई
स्वयं को स्वांरता है
जो आईने में ंनजर नहीं आता
किसी भी मनुष्य का चरित्र
उस पर क्यों नहीं ंनजर डालता
जाने क्यों मनुष्य स्वयम के चरित्र
को नहीं निखारता
कहते हैं मन के भाव चेहरे पर
झलक जाते हैं , फिर भी मनुष्य
आत्मिक सौंदर्य पर क्यो नहीं ंनजर डालता
या तो मैं किसी को समझ नहीं पाता
या मुझे कोई समझ नहीं पाता
इसी समझने ना समझने की कश्मकश
में जीवन गुजर जाता है ।


यूं ही कोई महात्मा नहीं हो जाता ********

   *अहिंसा परमोधर्म* *जय जवान जय किसान*

मोहन दास करमचंद गांधी  कुछ तो विशेषता अवश्य रही होगी इस शक्सियत में यूं ही कोई महात्मा नहीं कहलाता ।
दे दी हमें आजादी बिना खड़क बिना ढाल साबरमती के संत तुमने कर दिया कमाल ।
हिंसा से हिंसा को मिटाने का प्रयत्न सभी करते हैं ,
और वह काल जब देश में अंग्रेजों का आधिपत्य था ,उस समय की स्थितियों को देखते हुए ,भारतीयों पर हो रहे जुल्म ,उस पर अपने देश के प्रति भारत वासियों का स्वभिमान आत्मसम्मान,  शीश कटा देंगे परंतु शीश झुकाना कदापि मंजूर नहीं था।
गांधीजी की दार्शनिक दृष्टि ने जिसको समझा आखिर कितने और कितने फांसी की सूली पर चड़ते,नहीं मंजूर हुआ होगा .....गांधी ने जाना हम भारत वासियों की सबसे बड़ी पूंजी है आत्मविश्वास, सत्य , अहिंसा की ताकत जिसके बल पर दुश्मनों को भी झुकाया का सकता है पहचाना और उसमें जोश भरना शुरू किया ।
अहिंसा परमोधर्म
 कहते हैं गांधी जी कहते थे कोई  आपके गाल पर थप्पड़ मारे तो दूसरा गाल भी आगे कर दो
आज के युग में जब उग्रता सिर चढ़ कर बोल रही है एक हास्य का विषय है , परंतु इसके पीछे का दार्शनिक सत्य समझ पाना एक महात्मा की सोच हो सकती है ।
 आज दो अक्टूबर को दो महान विभूतियों का जन्म दिवस महात्मा गांधीजी और लाल बहादुर शास्त्री जी को मेरा शत- शत नमन ।
लाल बहादुर शास्त्री जी कहते हैं तरक्की अभावों की मोहताज नहीं होती ,किसान परिवार में जन्में अभावों के बीच बड़े हुए शिक्षा अर्जित की ।
क्योंकि लाल ब हादुर शास्त्री जी स्वयं एक किसान परिवार से थे तो वह जानते थे एक किसान की अहमियत और एक जवान हो देश की रक्षा करता है और उनकी देश के प्रति की गई सेवाओं से कोई भी अनभिज्ञ नहीं है ।
इन दो महान विभूतियों को मेरा शत* शत नमन*****

शुभम करोती कल्याणम


आओ अच्छा बस अच्छा सोचें

 आओ कुछ अच्छा सोचें अच्छा करें , अच्छा देखें अच्छा करने की चाह में इतने अच्छे हो जायें की की साकारात्मक सोच से नाकारात्मकता की सारी व्याधिया...