💐**बचपन से हमने देखा है**💐


 💐भारत की पृष्ठ भूमि पर हर 
 मज़हब शान से जीता है ।💐
 बचपन से हमने देखा है ,
 चाहे मुबारक* ईद* हो या* दीवाली *
 हमारे लिये अवकाश संग खुशियों  की सौग़ात का 
 तोहफ़ा होता है।💐💐
हम तो ईद हो या दीवाली सबमें प्रफुल्लित होते हैं ।
💐👍मुबारक ए ईद💐पर भी इबादत अमन चैन की  
   दुआ संग हर्षोल्लास से खुशियां बाँटी जाती है
   और जी जाती है।
 *दीपावली पर भी प्रभु प्रार्थना संग
  खुशियाँ बांटी जाती हैं ,और ज्ञान के
  प्रकाश का उजाला किया जाता है ।
  तातपर्य सभी का एक है ,अमन-प्रेम सुख -शांति का संदेश ।
💐💐रामायण, हो या कुरान सभी तो प्रेम संग 
भाईचारे का संदेश देते है ।
हमने तो बचपन से खुशियों को बाँटने की 
परम्परा निभायी है ।
ईद हो दीवाली हमारे चेहरों पर हर पल खुशी आयी है
हमने तो हर त्यौहार पर भाईचारे की रीत निभायी है ।

6 टिप्‍पणियां:

  1. भारत की पृष्ठ भूमि पर हर
    मज़हब शान से जीता है ।💐
    बचपन से हमने देखा है ,
    चाहे मुबारक* ईद* हो या* दीवाली *
    हमारे लिये अवकाश संग खुशियों की सौग़ात का
    तोहफ़ा होता है।💐💐

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत ख़ूब ! आदरणीय सत्य वचन है सभी धर्मों का केवल एक उद्देश्य अमन और शांति सुन्दर रचना एकता का सन्देश देती। आभार ,"एकलव्य"

    जवाब देंहटाएं
  3. अमन का सन्देश फैलाती आपकी भावपूर्ण रचना सामयिक है ऋतु जी।

    जवाब देंहटाएं
  4. सत्य कहा रामायण हो या कुरान सभी प्रेम संग भाईचारे का संदेश देते हैं....
    बहुत ही सुन्दर...
    अनेकता में एकता की सूचक...

    जवाब देंहटाएं

आओ अच्छा बस अच्छा सोचें

 आओ कुछ अच्छा सोचें अच्छा करें , अच्छा देखें अच्छा करने की चाह में इतने अच्छे हो जायें की की साकारात्मक सोच से नाकारात्मकता की सारी व्याधिया...