*दस्तान ऐ जिंदगी*

 💐💐खोजते रहे जिन्दगी भर ,मोहब्बतों के ठिकानों को ,
  ना ठिकाना मिला ना मोहब्बत मिली
   मिली तो बस तड़पते दिल की बेकरारी मिली
   मोहब्बत की चाहत तो मृगतृष्णा हुई ।
    फिर क्या था हमने स्वयं को ही मोहब्बत का
    फ़रिश्ता बना लिया ,मोहब्बत की अखण्ड जोत
    जला डाली ,अब मोहब्बते चिराग है जिससे रोशन
    हमारे जीवन का आफ़ताब है ।*💐💐

*💐सफ़र की शुरआत ही ,बड़ी हसीन थी 
फूलों के आशियाने में ,शूलों की भरमार थी ।
कहने को हम फूलों के संग थे ,पर हमारी 
मुलाकात तो हमेशा शूलों के संग हुयी ।
काँच की दीवारें थी, सच छुपाना मुश्किल था 
पर ना जाने कहाँ से हम में ये हुनर आ गया 
हमें दर्द छुपाकर मुस्कराना आ गया ।
जिन्दगी ने हमारे बहुत इनतिहान लिये 
हमें चलना भी नहीं आता था ,और हमें पथरीली 
राहों पर छोड़ दिया गया चलने के लिये, 
बस यूं ही गिरते सम्भलते हम चलना सीख गये 
जिन्दगी के सफ़र की शुरुआत इतनी आसान होती 
तो हम इस तरह दर्द लिये सरेआम ना होते।
जिस तरह सोना तप कर कुंदन बनता है ।
हम बिखर -बिखर कर निखर गये ।

11 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी लिखी रचना "मित्र मंडली" में लिंक की गई है http://rakeshkirachanay.blogspot.in/2017/05/20.html पर आप सादर आमंत्रित हैं ....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  2. राकेश जी धन्यवाद मेरी लिखी रचना को मित्र मंडली में शामिल करने के लिये आभार ।

    जवाब देंहटाएं
  3. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  4. काँच की दीवारें थी, सच छुपाना मुश्किल था
    पर ना जाने कहाँ से हम में ये हुनर आ गया .....
    बहुत सुन्दर...
    वाह!!!
    लाजवाब प्रस्तुति...।

    जवाब देंहटाएं
  5. दर्द छुपाकर हमे मुस्कुराना आ गया!!........
    तभी तो लबों पे ये गम-ए-तराना आ गया।। बहुत उम्दा!!!

    जवाब देंहटाएं
  6. बिखर के निखरना ही जीवन है ...
    प्रेम में अक्सर बिखर के जो चराग बन जाते हैं सबका जीवन रौशन करते हैं ... दर्द छुपा के मुस्कुराना हर किसी को नहीं आता ...
    बहुत ही खूबसूरत नज्में हैं दोनों ...

    जवाब देंहटाएं
  7. आभार दिगम्बर नवासा जी शुक्रिया

    जवाब देंहटाएं
  8. काँच की दीवारें थी, सच छुपाना मुश्किल था
    पर ना जाने कहाँ से हम में ये हुनर आ गया
    हमें दर्द छुपाकर मुस्कराना आ गया । बहुत ख़ूब! सुंदर सजीव वर्णन।
    आभार। "एकलव्य"

    जवाब देंहटाएं

आओ अच्छा बस अच्छा सोचें

 आओ कुछ अच्छा सोचें अच्छा करें , अच्छा देखें अच्छा करने की चाह में इतने अच्छे हो जायें की की साकारात्मक सोच से नाकारात्मकता की सारी व्याधिया...