**💐💐खिले-खिले पुष्पों से ही घर,आँगन महकते है,
प्रकृति प्रदत्त,पुष्प ,भी किसी वरदान से कम नहीं
अपने छोटे से जीवन में पूरे शबाब से खिलते हैं💐 पुष्प💐
और किसी न किसी रूप में काम आ ही जाते हैं
जीवन हो तो पुष्पों के जैसा, छोटे से सफ़र में बेहद की
हद तक उपयोगी बन जाते हैं।💐💐
जीवन का भी यही फ़लसफ़ा है,
💐 बुझे हुए चिरागों को किनारे कर ,
जलते हुए चिरागों से ही घर रोशन किये जाते हैं ।
क्योंकि जो जलता है, वही जगमगाता है ।
☺☺ कभी -कभी यूँ ही मुस्करा लिया करो
गीत गुनगुना लिया करो ।
जीवन का संगीत हमेशा
मधुर हो आवयशक नहीं ।
हालात कैसे भी हों तान छेड़ दिया करो
सुर सजा लिया करो,गीत बना लिया करो
जीवन एक संगीत भी है
हर हाल में गुनगुना लिया करो ।
चाँद में दाग है ,सबको पता है
फिर भी चाँद ही सबका ख्वाब है
क्योंकि चाँद में चाँदनी बेहिसाब है ।☺☺
प्रकृति प्रदत्त,पुष्प ,भी किसी वरदान से कम नहीं
अपने छोटे से जीवन में पूरे शबाब से खिलते हैं💐 पुष्प💐
और किसी न किसी रूप में काम आ ही जाते हैं
जीवन हो तो पुष्पों के जैसा, छोटे से सफ़र में बेहद की
हद तक उपयोगी बन जाते हैं।💐💐
जीवन का भी यही फ़लसफ़ा है,
💐 बुझे हुए चिरागों को किनारे कर ,
जलते हुए चिरागों से ही घर रोशन किये जाते हैं ।
क्योंकि जो जलता है, वही जगमगाता है ।
☺☺ कभी -कभी यूँ ही मुस्करा लिया करो
गीत गुनगुना लिया करो ।
जीवन का संगीत हमेशा
मधुर हो आवयशक नहीं ।
हालात कैसे भी हों तान छेड़ दिया करो
सुर सजा लिया करो,गीत बना लिया करो
जीवन एक संगीत भी है
हर हाल में गुनगुना लिया करो ।
चाँद में दाग है ,सबको पता है
फिर भी चाँद ही सबका ख्वाब है
क्योंकि चाँद में चाँदनी बेहिसाब है ।☺☺
बहुत सुंदर प्रेरक कविता रितु जी।
जवाब देंहटाएंThanks Sweta ji
हटाएंबहुत खूब लिखा है .... जीवन चाहे छोटा हो ... बड़ा हो ... उपयोगी हो ...
जवाब देंहटाएंप्रेरक रचना ...
जी दिगाम्बर जी आभार सहित धन्यवाद ।
हटाएं