भाद्रपद की कृष्ण अष्टमी
हर्षित मन ,चहुँ ओर सब प्ररफुल्लित**
* * *दिव्य आलौकिक
"श्री कृष्ण " जन्माष्टमी की
बधाई हो, बधाई
सवागत में कृष्णा के , घर ,मंन्दिर और
बाज़ारों की साज सज्जा तो निहारो
मानो धरती पर स्वर्ग ही ले आई।
यशोदानन्द का लाला सारे जग का
रखवाला , बन नन्द गाँव का ग्वाला
माखनचोर वो नंदकिशोर
गोपियों का प्यारा ,दिव्य आलौकिक
प्रेम की भाषा सिखा गया ।
धर्म की रक्षा हेतु गीता का ज्ञान भी दे गया।
धरती को अंहकार के अन्धकार से पाप मुक्त किया
कृष्ण ,गोपाल , कान्हा ,माखन चोर नंदकिशोर ,केशव ,मुरारी
ना जाने कितने नामों से सबका लाडला ,बन सबके दिलों में
राज कर अपना दीवाना कर गया कृष्ण।
जन्म दिवस के शुभ बेला ,मेरा कृष्ण सबका चेला
वो अलबेला सखा ,सहेला ।
जन्म दिवस पर स्वयं आकर देखो कन्हैया
धरती वासियों ने तुम्हारे जन्म दिवस पर
स्वागत में धरती को स्वर्ग सा किया अलबेला
सुवगतम् सुस्वागतम् राधे संग कृष्णा ।
पधारो पधारो ........
हर्षित मन ,चहुँ ओर सब प्ररफुल्लित**
* * *दिव्य आलौकिक
"श्री कृष्ण " जन्माष्टमी की
बधाई हो, बधाई
सवागत में कृष्णा के , घर ,मंन्दिर और
बाज़ारों की साज सज्जा तो निहारो
मानो धरती पर स्वर्ग ही ले आई।
यशोदानन्द का लाला सारे जग का
रखवाला , बन नन्द गाँव का ग्वाला
माखनचोर वो नंदकिशोर
गोपियों का प्यारा ,दिव्य आलौकिक
प्रेम की भाषा सिखा गया ।
धर्म की रक्षा हेतु गीता का ज्ञान भी दे गया।
धरती को अंहकार के अन्धकार से पाप मुक्त किया
कृष्ण ,गोपाल , कान्हा ,माखन चोर नंदकिशोर ,केशव ,मुरारी
ना जाने कितने नामों से सबका लाडला ,बन सबके दिलों में
राज कर अपना दीवाना कर गया कृष्ण।
जन्म दिवस के शुभ बेला ,मेरा कृष्ण सबका चेला
वो अलबेला सखा ,सहेला ।
जन्म दिवस पर स्वयं आकर देखो कन्हैया
धरती वासियों ने तुम्हारे जन्म दिवस पर
स्वागत में धरती को स्वर्ग सा किया अलबेला
सुवगतम् सुस्वागतम् राधे संग कृष्णा ।
पधारो पधारो ........
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें