💐👍" स्वर्णिम युग ने दी दस्तक "👍💐
यह बात तो निःसंदेह सत्य है ,कि हर पक्ष के दो पहलू होते हैं ।
ऐसा भी नहीं की मेरी राजनीति में कोई विशेष रुचि है ।न ही मैं किसी पार्टी विशेष् की पक्षधर हूँ ।
हाँ मैं देश हित की पक्षधर हूँ ,जहाँ बात देश हित की हो उससे कैसे मुँह मोड़ा जा सकता है ।
हाँ मैं बात कर रही हूँ ,देश के प्रधानमंत्री आदरणीय मोदी जी ...
पुराने नोटों की बंदी और नये नोटों का चलाना ।
मोदी जी के इस फैसले के बाद मानो देश में कोई भूकंप आ गया था , सारा देश विचलित माता बहने भी घरों में अपनी जमा पूँजी
समेटने लगी ।व्यपारी वर्ग, आम जनता भी पुराने नियमों के लागू न होने से और नए नियमो के आने से काफी परेशान हुए ।
परन्तु यह बात भी पूर्णतया सत्य है ,कि भारत देश की सवा सौ करोड़ जनता भले ही अपने मुँह से कुछ न कहे पर वो मन ही मन बहुत खुश है । खुश है क्योंकि पुरानी भरष्टाचार की बेडियाँ अब खुलेंगी ।
पुरानी नीतियॉं पुराना काला धन अब सफेद होजाएगा।
,बहुत हल्का पन महसूस होगा ,मानसिक तनाव भीं खत्म होगा जो जितनी मेहनत करेगा उतना धन कमाएगा । अगर नोट बंदी का यह कदम अनुचित होता तो देश की जनता इतनी परेशनियाँ सेह कर चुप न रहती।
चोर बाजारी खत्म होगी ,हर कोई अपने हक़ की खाएगा ।
जब हमार सारा धन बैंको में जमा होगा तो हाथ में कैश ही नहीं होगा तो ,नकली नोटों का कोई सवाल ही नहीं होगा ।
जो भी है, मोदी जी का कदम देश के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में अंकित हो गया है ।
देश बदलेगा युग बदलेगा ।। " जय हिन्द भारत माता की जय "