ऊं नमो शिवाय


ऊं नमो शिवाय 

 शिवमय संसार 

शिव ही जीवन का आधार 

ढूंढता हूं शिव को आंखें मूंद 

जबकि शिव तुझमें- मुझमें भीतर- बाहर 

दिव्य ज्योत का लो आधार 

शिव से होगा एकीकार  

भय पर...

 पाकर विजय 

 बना मैं अजेय ...

 भय- भ्रम सब का अंत 

दुविधाओं का डर नहींं  

दौर अग्नि परीक्षाओं का 

हुए सब खोट बाहर 

शिव स्तुति उपासना का आधार 

शिव शक्ति दिव्य ज्योति से जब हुआ एकीकार 

मिला जीवन को सुंदर आकार 

कुन्दन बना ,कोयले  की खानों 

में ज्यों एक हीरा नायाब जैसे 

सृष्टि कर्ता जब संग अपने ‌ 

जीवन के अद्भुत रंग अपने 

शिव शक्ति को स्मरण कर

ऊं नमो शिवाय का मंत्र रख संग अपने 

ऊं नमो शिवाय ।।






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आओ अच्छा बस अच्छा सोचें

 आओ कुछ अच्छा सोचें अच्छा करें , अच्छा देखें अच्छा करने की चाह में इतने अच्छे हो जायें की की साकारात्मक सोच से नाकारात्मकता की सारी व्याधिया...