स्वस्थ समाज का आगाज़
आपकी हमारी हम सब की आवाज
चयनित करें ऐसा नेता जो सुनने को रहे
तत्पर हर क्षण समाज की आवाज
निस्वार्थ सेवा जनहित करें हो बढ़ा समाज सुधारक
बुद्धि जीवि और बड़ा विचारक
निसंकोच करें हम जिसका आदर
बने वो हमारे देश का रक्षक
लोकतंत्र का अधिकार कभी
ना करें इसका दुरुपयोग
एक अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मारने
जैसा रोग ....
लोकतंत्र है एक बड़ा धर्म सर्व जन हिताय
जिसका मर्म , लोकतंत्र स्व उत्थान का धन
सूझ-बूझ से बुद्धि जीवि का हो चयन
लोकतंत्र में प्रजा ही करे अपने राजा का चयन
राजा वही जो प्रजा का करे प्रगति
नव नूतन निष्पक्ष निर्माण .........
नमन मंच : अभिनन्दन
जवाब देंहटाएंशीर्षक : लोकतंत्र
स्वरचित, मौलिक, अप्रकाशित
कविता प्रस्तुत है --
*************************
जनता का जनता द्वारा जनता के लिये
किया जाने वाला शासन है लोकतंत्र
आज के वैश्विक लोकतांत्रिक परिदृश्य का
एक ईमानदार आंकलन है लोकतंत्र
बेहतरीन जीवन और सुशासन पद्धति
को सुस्थापित करने का आह्वान है लोकतंत्र
एकात्म राष्ट्र स्वरूप ,स्वस्थ चुनाव प्रणाली और स्वतंत्रता का लोकतांत्रिक प्रावधान है लोकतंत्र
हर मुल्क में है अलग अलग शासन व्यवस्था
बुनियादी विभिन्नता का आवरण है लोकतंत्र
हर मुल्क का इतिहास, पृष्ठभूमि परम्पराओं का
सामाजिक,आर्थिक ,सामयिक पर्यावरण है लोकतंत्र
अंतर्निहित अवधारणा पर कई मुल्क हुए नाकाम
अब जम्हूरियत का आवरण है लोकतंत्र
न्यायपालिका , विधायिका , कार्यपालिका में
हावी भृष्टाचार और परिवारवाद
प्रजातंत्र में भीड़ तंत्र का सहवरण है
लोकतंत्र
#डॉलालथदानी #अजमेर
#अल्फ़ाज़_दिलसे
8005529714
नमन आभार सार्थक प्रस्तुति
हटाएं