*अभिवादन है ,वंदन है *

**सत्य शाश्वत है

सत्य शांति है
सत्य करुणा है
सत्य निसंदेह निस्वार्थ
प्रेम है ।
ये तो सत्य की ही जीत है
विंग कमांडर अभिनन्दन का अभिनंदन है
भारत माता हर्ष से प्रफुल्लित है
कर रही अपने देश के
वीर सपूत का वंदन है
सत्य पर कभी - कभी
अ सत्य के ग्रहण के काले
बादल अवश्य आ सकते हैं
परंतु सत्य का सूरज कभी अस्त
नहीं हो सकता
ये तो अनगिनत निस्वार्थ दुआओं का
ही असर नज़र आ रहा
जो कि आतंकियों के डेरे से
भारत मां का वीर सिपाही लौट कर घर आ रहा है
किसी के सकारात्मक व्रत का
प्रतिफल, शांति के लिए किए गए
हवन में डाली गई आहुतियां का तेज
आतंक की कंटीली झाड़ियां ने तबाही
तो बहुत मचाई, परंतु इन आंधियों ने
हमारे हौसले नहीं पस्त किये ,
हमें और सतर्क रहने के मौके दिए ।
ये तो सत्य की जीत है

सत्य सदा सर्वदा शाश्वत है **



2 टिप्‍पणियां:

आओ अच्छा बस अच्छा सोचें

 आओ कुछ अच्छा सोचें अच्छा करें , अच्छा देखें अच्छा करने की चाह में इतने अच्छे हो जायें की की साकारात्मक सोच से नाकारात्मकता की सारी व्याधिया...