अगर विचार ही संकीर्ण हों तो ,
कोई क्या करे
विचारों की अमीरी ने अपने जुनून और
कर्मठता के बल पर ,कई लोगों को बादशाह
बना दिया इतिहास इसका गवाह है ।
निर्धनता को दूर किया जा सकता है
धनकमा कर ..निर्धन होना इतना बुरा नहीं
क्योंकि परमात्मा द्वारा मनुष्य को
आत्मबल की जो अमूल्य सम्पदा प्राप्त है
उसके उचित उपयोग द्वारा निर्धन धनवान बन सकता है
परन्तु ग़रीबी ........ग़रीबी तो पनपती है मनुष्य के मन में
अगर कोई अमीर होना ही ना चाहे तो कोई क्या करे
हाँ धन की अधिकता संसाधनों मई वृद्धि अवश्य करती है ।
धन का क्या है कहीं ज़्यादा कहीं कम
अमीर बनिये दिल के अमीर ,
खाता हर कोई रोटी ही है
निधन सबका निश्चित है
अमीर और ग़रीब जाती सबकी झोली ख़ाली है ।
बिल्कुल सही हैं कि विचारों की अमीरी ने अपने जुनून और
जवाब देंहटाएंकर्मठता के बल पर ,कई लोगों को बादशाह
बना दिया।
Ji Jyoti ji thanks
हटाएंइस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंनीतू जी ग़लती से टिप्पणी delete ho gayee hai ग़लत मत सोचिएगा
हटाएंएक अच्छी टिप्पणी देने के लिये धन्यवाद