मैं शाश्वत सत्य की बातें करना चाहता हूं
सत्य की खोज उसकी वास्तविकता को
समझना चाहता हूं
मुखौटों के आकर्षण देख
अक्सर मोहित हो जाता हूं
मुखौटों के पीछे का सत्य कैसा होगा
मैं शाश्वत सत्य की बातें
करना चाहता हूं
मुखौटों के बाजार में
कौन है असली
कौन है नकली
पहचान करना चाहता हूं
अरे! यहां तो नकली भी
खालिस नहीं
असली भी मिलावटी
अब जायें तो जायें कहां
नकली भी असली नहीं
असलियत का चेहरा तो
अब नजर ही नहीं आता
किसकी खोज कर रहा हूं मैं
खोजते -खोजते मैं भी बदल रहा हूं
उम्र का एक दौर पार कर चुका हूं
मुखौटों के आकर्षण देख
अक्सर मोहित हो जाता हूं
मुखौटों के पीछे का सत्य कैसा होगा
मैं शाश्वत सत्य की बातें करना चाहता हूं
सत्य की खोज उसकी वास्तविकता को
समझना चाहता हूं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें