काश की वो वक्त वहीं थम जाता । हम बड़े न होते बच्चे ही रह जाते ।
पर क्या करें की प्रकर्ति का नियम है ,बचपन , जवानी बुढ़ापा , दुनियां यूं ही चलती रहती है ।
जिसने जन्म लिया है ,उसकी मृत्यु भी शास्वत सत्य है उससे मुँह नहीं मोड़ा जा सकता ये एक कड़वा सच है ।
हम बात कर रहे थे ,बचपन की , बचपन क्यों अच्छा लगता है ।
बचपन में हमें किसी से कोई वैर नहीं होता ।
बचपन का भोलापन ,सादगी ,हर रंग में रंग जाने की अदा भी क्या खूब होती है ।
मन में कोई द्वेष नहीं दो पल को लड़े रोये, फिर मस्त । कोई तेरा मेरा नहीं निष्पाप निर्द्वेष निष्कलंक मीठा प्यारा भोला बचपन ।
ना जाने हम क्यों बड़े हो गये , मन में कितने द्वेष पल गये
बच्चे थे तो सच्चे थे , माना की अक्ल से कच्चे थे ,फिर भी
बहुत ही अच्छे थे , भोलेपन से जीते थे फरेब न किसी से करते थे
तितलियों संग बातें करते थे , चाँद सितारोँ में ऊँची उड़ाने भरते थे
प्रेम की मीठी भाषा से सबको मोहित करते थे ।
बच्चे थे तो अच्छे थे ।
पर क्या करें की प्रकर्ति का नियम है ,बचपन , जवानी बुढ़ापा , दुनियां यूं ही चलती रहती है ।
जिसने जन्म लिया है ,उसकी मृत्यु भी शास्वत सत्य है उससे मुँह नहीं मोड़ा जा सकता ये एक कड़वा सच है ।
हम बात कर रहे थे ,बचपन की , बचपन क्यों अच्छा लगता है ।
बचपन में हमें किसी से कोई वैर नहीं होता ।
बचपन का भोलापन ,सादगी ,हर रंग में रंग जाने की अदा भी क्या खूब होती है ।
मन में कोई द्वेष नहीं दो पल को लड़े रोये, फिर मस्त । कोई तेरा मेरा नहीं निष्पाप निर्द्वेष निष्कलंक मीठा प्यारा भोला बचपन ।
ना जाने हम क्यों बड़े हो गये , मन में कितने द्वेष पल गये
बच्चे थे तो सच्चे थे , माना की अक्ल से कच्चे थे ,फिर भी
बहुत ही अच्छे थे , भोलेपन से जीते थे फरेब न किसी से करते थे
तितलियों संग बातें करते थे , चाँद सितारोँ में ऊँची उड़ाने भरते थे
प्रेम की मीठी भाषा से सबको मोहित करते थे ।
बच्चे थे तो अच्छे थे ।
रितु जी, मराठी में एक कहावत है कि 'लहानपण देगा गा देवा मुंगी साखरेचा रवा'। बचपन की महिमा को अच्छे प्रस्तुत किया है आपने।
जवाब देंहटाएंJyoti ji true . Rachna padne ke liye dhanywad
जवाब देंहटाएंरीतू जी, बचपन के बारे में जितना भी लिखा जाय कम है और आपने तो क्या खूब चित्रण किया, मुझे बहुत पसंद आई ...
जवाब देंहटाएंएक नई दिशा !
Dhanywad Rashmi ji
जवाब देंहटाएंSahi kha Rashmi ji
जवाब देंहटाएंwah! such much bhut shi baat khi ha aap ne Ritu ji keep posting...................
जवाब देंहटाएं