*सोच *


*ये सोचना की
मृत्यु के बाद शांति मिलेगी मृगतृष्णा सा है
मृत्यु के बाद की किसने जानी
जीवन एहसासों और भावनाओं का बड़ा समुंदर है ,सुख-दुख शांति -अशांति सब मनुष्य मन के भीतर     ही है  *

**खुद को बदलो **


* खुद को बदलो
दूसरों को बदलने की
कोशिश में अपना वक़्त जाया ना करें
स्वयं को बदल कर तो
देखो ,क्या पता आप में सकारात्मक
 बदलाव देखकर जमाना स्वयं में
 बदलाव शुरू कर दे**

*श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव*

यशोदा के लला
गपियों के गोपाल
मुरलीधर , छलिया
भक्तों के केशव,मनमोहन
श्यामसुंदर ,माधव जिसने
जिस -जिस नाम से पुकारा
कृष्ण दामोदर हो गए उसके प्यारे
अनन्त,अद्वितीय
अलौकिक,निरांकर
मुझमें ही समस्त
सृष्टि का सार
सुव्यवस्थित करने को
सृष्टि पर आचरण और व्यवहार
मुझ अद्वितीय शक्ति को
पड़ता है ,धरती पर अवतार
श्री राम -सीता ,राधे-कृष्ण
नामों का आधार धरती पर
सकारात्मक ऊर्जा का संचार
भादों की कृष्ण जन्माष्टमी पर
पर श्रद्धा ,विश्वास ,और प्रेम से
मनाया जाता है , का हो उद्धार

भाद्र पद की कृष्ण अष्टमी को मनाया जाता है 

कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार

 मुबारक हो सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार........





*****श्री कृष्ण जन्मोत्सव की शुभकामनाएं

 श्री कृष्ण जन्मोत्सव का पर्व ......
मंदिरों में जगह -जगह श्री कृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियां पूरी जोरों पर थीं।
बाल गोपाल श्री कृष्ण जन्म के पर्व के लिए बाजारों में सुन्दर -सुन्दर लड्डू गोपाल उनके झूलने के लिए सुन्दर झूले, आकर्षक वस्त्र ,बांसुरीयां मोर पंख आदि सज -सज्जा के सामान सजे हुए थे ,मन तो करता था सब ले लो ,परंतु हमने अपनी आव्यशकता अनुसार सुन्दर-सुन्दर सामान ले लिया था ।
  इसी दौरान हमारा हमारे घर के समीप वाले श्री कृष्ण भगवान के मंदिर जाना हुआ... मंदिरों में भी श्री कृष्ण जी के जन्म उत्सव की खूब तैयारियां चल रही थी कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर चर्चा चल रही थी ,हम भी थोड़ी देर के लिए उस चर्चा को सुनने लगे ।
 तभी एक महिला अपना दुखड़ा रोने लगी ,कहने लगी पंडित जी मैं बहुत परेशान हूं ,मेरी सास को मेरा कोई काम पसंद नहीं आता बस टोकती रहती है ,मेरा पति भी बहुत गुस्से वाले स्वभाव के हैं ।
पंडित जी कुछ उपाय बताईए जिससे मेरी परेशानी दूर हो।
 पंडित जी मुस्कराए और बोले ,बेटी तुम क्या दुःखी होगी तुमसे ज्यादा दुखी और लोग भी  है इस दुनियां में ...
हमेशा दुख का रोना रोने से दुख कम नहीं होता ,तुम्हारी परेशानी का कारण ढूंढों और थोड़ी समझदारी और स हन शीलता से काम लो सब ठीक हो जाएगा
  कल कृष्ण लाला का जन्म दिवस है ,तैयारी करो .... और सुनो तुम कहती हो परेशानी श्री कृष्ण जन्म की कहानी किसको नहीं पता श्री कृष्ण भगवान ने तो जन्म से ही परेशानियां देखी
श्री कृष्ण का जन्म हुआ करावास में...
 रात्रि के बारह बजे घोर अन्धकार वर्षा जमुना जी का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर .....
मां यशोदा की गोद मिली .... नंदलाला के यहां भी कंस द्वारा कई तरह से और कई प्रकार से कृष्ण को मारने के प्रयास किए गए.... जिसका जीवन ही  खतरे में हो उसका क्या कम परेशानियों से घिरा होगा ,परंतु कृष्ण ने कभी शिकायत नहीं की हर चुनौती का अपनी आत्मशक्ति बल, बुद्धि कौशल से हल निकाला ..... बेटी सुख- दुख तो जीवन का हिस्सा है ,इनसे बचा नहीं जा सकता ,बल्कि जो विवेक पूर्वक चलता है ,उसका जीवन सफल होता है । वो महिला बोली पंडित जी धन्यवाद आपने मेरी आंखें खोल दी ,मुझे घर जाकर तैयारियां भी करनी है *****कृष्नलाला का जन्म दिवस भी है बहुत काम है ।आप सबको श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई एवम् शुभ कामनाएं ......**********


**फकीरी बनाम अमीरी**

 दुनियां का सबसे मालामाल बंदा
होता है एक फ़कीर
जो मज़ा नहीं अमीरी में
वो मज़ा है फकीरी में
अमीरी चिंता में डालती है
फकीरी चिंताओं से मुक्त करती है
   नहीं चाहिए दुनियां
की शान- ओ- शौकत ए मेरे मालिक
तेरी बंदगी तेरा गुणगान
करूं वही काम जिससे बड़े तेरा मान
 बस ऐसा हुनर देना मेरे मालिक हम
जिएं तो शान से और मरे तो शान से
दुनियां वाले जब भी हमें याद करें
तो कहें शान से हम भी उनके ख़ास थे
शान से .......


**वक़्त किसी के लिए नहीं रुकता**

 वक़्त की क़दर करना सीखो
 माना कि वक़्त बहुत कुछ दोहराता है
  परंतु लौटता नहीं ,जिन्दगी की सांसों की
गिनती भी वक़्त के साथ कम होती जाती है
 इसलिए वक़्त जाया ना करें .... ये बीता वक़्त है साहब  लौट कर नहीं आता है.....

 **जन्म उत्सव
धरती पर मनुष्य जीवन के
 सफ़र का प्रारम्भ
सफ़र को यादगार बनाईए
जन्म है,सफ़र है,तो लौटना भी होगा ***

**वक़्त रहते जो कर लिया जाए
अच्छा होता है , क्योंकि
कभी -कभी वक़्त ऐसा आता है कि
वक़्त नहीं होता ,और वक़्त आने पर
वक़्त साथ नहीं देता ***

*अक़्स*



एक तस्वीर खींचनी है मुझे 

जो समाज का आईना हो

जो कोई भी उस तस्वीर को

देखे उसे अपना अक्स नज़र आए

हर कोई आईने में देख अक्स अपना

स्वयं को सुधारना चाहे निखारना चाहे 

आओ अच्छा बस अच्छा सोचें

 आओ कुछ अच्छा सोचें अच्छा करें , अच्छा देखें अच्छा करने की चाह में इतने अच्छे हो जायें की की साकारात्मक सोच से नाकारात्मकता की सारी व्याधिया...